उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में कमल व जतिन और इंटर में अनुष्का राणा टाॅपर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में कमल व जतिन और इंटर में अनुष्का राणा टाॅपर

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए। इस बार भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हल्द्वानी के जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया, जबकि इंटरमीडिएट में देहरादून की अनुष्का राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा, बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और एचजीएस एसवीएम आईसी, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी के जतिन जोशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 500 में से 496 अंक (99.2%) प्राप्त कर प्रदेश में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर कनक लता एसवीएमआईसी, नई टिहरी की छात्रा रही, जबकि प्रिया, दीपा जोशी और दिव्यम गोस्वामी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77% रहा, जिसमें छात्राओं ने 93.25% और छात्रों ने 88.20% पास प्रतिशत दर्ज किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती पर नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दूध उत्पादकों को किया सम्मानित

वहीं इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज, भादसी, देहरादून की अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक (98.6%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर एसपीआईसी काबरी ग्रांट, देहरादून और गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी की कोमल कुमारी रहीं। तीसरा स्थान ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत ने प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में कुल पास प्रतिशत 83.23% रहा, जिसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 86.20% और छात्रों का 80.10% रहा।

उत्तराखंड बोर्ड के सभापति डॉ. मुकुल सती ने सुबह 11:30 बजे परिणाम घोषित किए। इस वर्ष हाईस्कूल में 1,09,967 और इंटरमीडिएट में 1,06,358 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2,16,325 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से 4 अप्रैल तक चला। बोर्ड ने इस बार निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से परिणाम जारी करने पर जोर दिया, जिसे अभिभावकों और शिक्षकों ने सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिधिम अग्रवाल का कड़ा निर्देश, लापरवाही बरती तो नपेंगे एसओ और विवेचक

इस वर्ष भी छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में जहां छात्राओं का पास प्रतिशत 93.25% रहा, वहीं इंटरमीडिएट में यह 86.20% रहा। बोर्ड के अधिकारियों ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में लैंगिक समानता की दिशा में सकारात्मक कदम बताया। टॉपर्स में भी छात्राओं की मजबूत उपस्थिति ने इस उपलब्धि को और खास बना दिया।

वहीं हाईस्कूल टाॅपर कमल सिंह चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिवार के समर्थन को दिया और जतिन जोशी ने कहा कि नियमित अध्ययन और समय प्रबंधन उनकी सफलता का आधार रहा। जबकि इंटरमीडिएट टॉपर अनुष्का राणा ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और इस उपलब्धि ने उनके सपनों को नई उड़ान दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-कालाढूंगी हाईवे पर आग का गोला बनीं बाइकें, दो जिंदा जले जबकि चार गंभीर

वहीं डॉ. मुकुल सती ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि बोर्ड का लक्ष्य शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करना है। उन्होंने टॉपर्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अन्य छात्रों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उत्तराखंड बोर्ड के परिणामों ने एक बार फिर साबित किया कि मेहनत और समर्पण के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। टॉपर्स की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे राज्य के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।