स्वयंभू ‘इच्छाधारी बाबा’ गिरफ्तार, चमत्कार के झांसे में फंसाकर लोगों से करता था ठगी



स्वयंभू ‘इच्छाधारी बाबा’ गिरफ्तार, चमत्कार के झांसे में फंसाकर लोगों से करता था ठगी
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक स्वयंभू ‘इच्छाधारी बाबा’ को गिरफ्तार कर समाज में अंधविश्वास और धोखाधड़ी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी बाबा लंबे समय से इच्छाधारी और चमत्कारी शक्तियों का झांसा देकर लोगों को ठगने और महिलाओं का शोषण करने के गंभीर अपराधों में लिप्त था।
8 जून को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक बाबा ने उसके घर में दबे खजाने को निकालने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसने इस कृत्य का वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल किया और 5 लाख रुपये की उगाही की। आरोपी द्वारा 20 लाख रुपये की और मांग की जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित की। पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। 9 जून की शाम आरोपी रामभक्त को रामपुर रोड स्थित डिग्री कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बाबा गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई भागने की कोशिश में था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को ‘इच्छाधारी बाबा’ बताता था और विभिन्न वेशभूषा में लोगों को गुमराह करता था। उसने महंगे वस्त्र, किराए की लग्जरी गाड़ियां और मेकअप सामग्री का इस्तेमाल कर खुद को प्रभावशाली बाबा के रूप में पेश किया।
यह बाबा ‘बाल जलाकर पैसे बनाने’, ‘घर में गड़ा खजाना निकालने’, ‘काला साया हटाने के लिए बलि देने’, ‘वशीकरण और सम्मोहन’ जैसी विधाओं का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से भारी रकम ऐंठता था। इतना ही नहीं, वह महिलाओं को संतान प्राप्ति का झांसा देकर उनका शोषण करता और कीमती गहने व धन लेता था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि स्वयंभू इच्छाधारी बाबा धोखाधड़ी और अंधविश्वास फैलाने जैसे कई गंभीर अपराधों में संलिप्त रहा है। पूर्व में भी वह कई बार जेल जा चुका है। हाल ही में वह पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मुंबई भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते उसे दबोच लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 5000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी बाबाओं और अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। इस गिरफ्तारी के माध्यम से समाज में एक स्पष्ट संदेश गया है कि ऐसे धोखेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें