कैंची धाम स्थापना दिवस मेले की तैयारी शुरू, डीएम वंदना ने अधिकारियों के साथ की बैठक



कैंची धाम स्थापना दिवस मेले की तैयारी शुरू, डीएम वंदना ने अधिकारियों के साथ की बैठक

नैनीताल। 15 जून को कैंची धाम में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सोमवार को जिलाधिकारी वंदना ने मंदिर परिसर में अधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मेले को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
इस बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि कैंची धाम का यह आयोजन जिले व राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पार्किंग स्थलों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को 12 जून तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मेला परिसर, सड़कों और शिप्रा नदी की विशेष सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती होगी। नदी किनारे बैरिकेडिंग भी कराई जाएगी।
मेले के दौरान सड़क मार्ग पर किसी भी प्रकार के भंडारे, फूड वैन और ठेले पूरी तरह बंद रहेंगे। सेवा कार्य केवल अनुमति प्राप्त स्थानों पर ही किए जा सकेंगे। सड़क किनारे या मंदिर परिसर के आसपास मुफ्त सेवा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। इससे जाम की समस्या से बचाव होगा और यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी।
हल्द्वानी, भीमताल, नैनीताल, भवाली और गरमपानी से शटल सेवाएं चलाई जायेंगी। भवाली से आगे दोपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दो पहिया वाहनों के लिए भवाली नगर पालिका मैदान में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर गेट तक दो अतिरिक्त शटल सेवाएं विशेष रूप से चलाई जायेंगी। सभी शटल वाहनों में कोडिंग, कलर स्टीकर और निर्धारित किराया स्टीकर अनिवार्य होगा ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
साथ ही मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। शटल वाहनों में कूड़ेदान लगाए जायेंगे। 12 से 20 जून तक भवाली से कैंची धाम मार्ग पर 100 से अधिक सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था रहेगी।
विद्युत विभाग को रात में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जल संस्थान सभी स्थानों पर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराएगा। चिकित्सा विभाग आवश्यक एम्बुलेंस, चिकित्सकों और दवाओं की व्यवस्था करेगा। कैंची धाम के निकट छोटे रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। बड़े बैंड से ऊपर के मार्गों से भक्तों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी ताकि मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं की कतार सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ सके।
इस बैठक में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, एडीएम विवेक राय, सचिव प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य मंजुल कुमार जोशी, आलोक चोपड़ा, शैलेश शाह, पवन रघुवंशी और प्रबंधक प्रदीप शाह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें