हल्द्वानी में एक बार फिर से चला पीला पंजा, अतिक्रमण किया ध्वस्त



हल्द्वानी में एक बार फिर से चला पीला पंजा, अतिक्रमण किया ध्वस्त
हल्द्वानी। यहां सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने काठगोदाम में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।
जिला प्रशासन सोमवार को अपने पूरे लाव लश्कर को साथ लेकर काठगोदाम पहुंचा। जहां उन्होंने एक दर्जन से अधिक पक्के भवनों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी0 वाजपेई ने बताया कि शहर में चौराहे व सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत छह माह से किया जा रहा है। इसी तर्ज पर अतिक्रमणकारियों को पूर्व में अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमण न हटाए जाने पर आज प्रशासन ने जेसीबी के मदद से अतिक्रमण हटाकर 20 जनवरी तक लोग निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं। ताकि राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें