हल्द्वानी में एक बार फिर से चला पीला पंजा, अतिक्रमण किया ध्वस्त

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में एक बार फिर से चला पीला पंजा, अतिक्रमण किया ध्वस्त

हल्द्वानी। यहां सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने काठगोदाम में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  घर से परीक्षा देने निकला नौवीं का छात्र लापता, जंगल में जली हालत में मिली स्कूटी

जिला प्रशासन सोमवार को अपने पूरे लाव लश्कर को साथ लेकर काठगोदाम पहुंचा। जहां उन्होंने एक दर्जन से अधिक पक्के भवनों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी0 वाजपेई ने बताया कि शहर में चौराहे व सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत छह माह से किया जा रहा है। इसी तर्ज पर अतिक्रमणकारियों को पूर्व में अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमण न हटाए जाने पर आज प्रशासन ने जेसीबी के मदद से अतिक्रमण हटाकर 20 जनवरी तक लोग निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं। ताकि राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके।