सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला सब इंस्पेक्टर की मौत, एक महिला पुलिसकर्मी घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला सब इंस्पेक्टर की मौत, एक महिला पुलिसकर्मी घायल

देहरादून। देहरादून में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रिस्पना पुल के पास एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला पुलिसकर्मी घायल है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

जानकारी के मुताबिक देहरादून में रिस्पना पुल के पास फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार महिला सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी में दो पुलिसकर्मी सवार थे जो अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। घटना थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद फ्लाईओवर के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

इस सड़क हादसे में महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। जबकि महिला सिपाही शकुंतला घायल है। कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में तैनात थीं, जबकि महिला पुलिस कर्मी शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती है। वहीं बताया जा रहा है कि बस चालक नेहरु कॉलोनी थाना पुलिस की हिरासत में है। उक्त घटना से महिला सब इंस्पेक्टर के परिवार में कोहराम मच गया है वहीं पुलिस महकमें में शोक की लहर व्याप्त है।