अनियंत्रित स्कार्पियो खाई में गिरने से महिला की मौत, युवक घायल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अनियंत्रित स्कार्पियो खाई में गिरने से महिला की मौत, युवक घायल

नैनीताल। हल्द्वानी आ रही स्कॉर्पियो खाई में गिरने से 71 वर्षीय महिला उमा वर्मा की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में महिला का बेटा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ये लोग अल्मोड़ा से बैलपड़ाव इलाज के लिए आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  दो कारों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत जबकि 6 गंभीर

भवाली से नैनीताल मार्ग में जोखिया मंदिर के समीप एक सफेद महिंद्रा स्कॉर्पियो संख्या यूके 01ए 9798 गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय स्कॉर्पियो भवाली से नैनीताल की तरफ जा रही थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हजारों फीट गहरी खाई वाले क्षेत्र में स्कॉर्पियो दो पेड़ों से जा टकराई और अन्त में एक पेड़ में अटक गई। सवेरे लगभग 8 बजे की इस घटना को देखकर मार्ग में राहगीरों ने वाहन से मां और बेटे को निकालकर नैनीताल के बीड़ी पाण्डे अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना पर तल्लीताल थाना पुलिस और एसआई मनीष भाकुनी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।बताया गया कि वाहन अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा के नाम पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

वहीं बीडी पाण्डे अस्पताल ने स्कॉर्पियो हाउस में घायल 71 वर्षीय मां उमा देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि 40 वर्षीय बेटा विनय वर्मा घायल है। विनय ने पुलिस को बताया कि एक वाहन को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो खाई में गिर गई।