पत्नी से कद्दू की सब्जी बनाने को कह कर गए वनकर्मी ने आखिर क्यों लगा ली फांसी, मामला संदिग्ध



पत्नी से कद्दू की सब्जी बनाने को कह कर गए वनकर्मी ने आखिर क्यों लगा ली फांसी, मामला संदिग्ध
हल्द्वानी। गौला रेंज के फायर वाचर 43 वर्षीय संविदा वनकर्मी मोहन सिंह संभल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौला रेंज में फायरवॉचर और बीट वाचर आदि का कार्य करने वाले संविदा वनकर्मी 43 वर्षीय मोहन सिंह संभल निवासी जू परिसर, गत शाम घर में पत्नी से कद्दू की सब्जी बनाने को कह कर गया था, लेकिन देर रात तक जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जंगल में मोहन सिंह संभल का शव पेड़ की मोटी टहनी से लटकता हुआ मिला। अचानक हुई इस घटना से वन कर्मियों में हड़कंप मच गया, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें