नाबालिग लड़की को गिफ्ट देने आए तीन युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नाबालिग लड़की को गिफ्ट देने आए तीन युवकों को ग्रामीणों ने धर दबोचा

हल्द्वानी। मंडी पुलिस चौकी अंतर्गत नाबालिग लड़की को गिफ्ट देने पहुंचे तीन युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वार पकड़े गए तीनों युवकों की जमकर क्लास ली। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मंडी चौकी पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर चौकी ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम मंडी पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की के घर के पास तीन युवक काफी देर से घूम रहे थे। अंधेरा होते ही तीनों युवक लड़की के घर में घुस गए। लड़कों को घर में घुसता देखा ग्रामीणों को शक हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने पूछताछ की तो पता चला कि तीनों युवक आगरा के रहने वाले हैं। जिसमें एक युवक हल्द्वानी रहकर काम करता है।बताया जा रहा है कि युवक की नाबालिक लड़की से दोस्ती है। जहां युवक गिफ्ट में नाबालिक लड़की को पायल देने आए थे। बताया जा रहा कि घर में लड़की अपनी दादी के साथ रहती है जबकि उसके माता-पिता बाहर रहते हैं।पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बंधक बना लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।