वाहन ‌फिटनेस को लेकर बैकफुट में आया परिवहन विभाग, अब गौलापार में होगी वाहनों की फिटनेस

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

वाहन ‌फिटनेस को लेकर बैकफुट में आया परिवहन विभाग, अब गौलापार में होगी वाहनों की फिटनेस

हल्द्वानी। हल्द्वानी में लंबे समय से वाहनों की फिटनेस को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आरटीओ महकमा बैकफुट पर आ गया है। अब वाहनों की ‌फिटनेस आरटीओ विभाग की ओर से गौलापार में की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गदेरे में नहाने के दौरान बहे पांच किशोर, दो की डूबने से मौत

प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में मंगलवार 30 जुलाई से वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति गौलापार में परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित जगह पर करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही यह कार्य अब परिवहन विभाग की ओर से ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बेलपड़ाव रेंज में मिला बाघ का शव, वन विभाग ने कहा आपसी संघर्ष में गई बाघ की जान

बैठक में शामिल हुए अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायिक वाहन ट्रक, बस, केएमओयू, टैक्सी-मैक्सी ऑटो गैस वाहन सभी की फिटनेस पूर्व की भांति होगी। अधिकारियों ने वाहन स्वामियों से अपने वाहनों की फिटनेस गौलापार में कराने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  गदेरे में नहाने के दौरान बहे पांच किशोर, दो की डूबने से मौत

इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर आर्या के साथ ही सभी यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद थे।