उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विवादास्पद बयान को लेकर हो रहा था विरोध

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विवादास्पद बयान को लेकर हो रहा था विरोध

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कैबिनेट मंत्री के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान दिया गया विवादास्पद बयान नाराजगी का कारण बन गया था और प्रदेश भर में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

बीते विधानसभा सत्र में दिए अपने बयान के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। विपक्ष ने सदन में उनके खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और उनसे माफी की मांग की थी। इसके बाद प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद भी जताया था, बावजूद इसके विरोध थम नहीं रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  एससपी ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

कैबिनेट मंत्री के खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और उन्होंने मां गंगा के तट पर जाकर माफी भी मांगी थी। इसके बाद आखिरकार आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा देने का ऐलान किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धीमी से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।