ऊधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष ने पति सहित कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने कहा पार्टी से किया निष्कासित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष ने पति सहित कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने कहा पार्टी से किया निष्कासित

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति ओबीसी विंग के राष्ट्रीय सह समन्वयक सुरेश गंगवार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है। पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के उनके क्षेत्र में रोड शो करने के बावजूद उनको ना सूचना दी गई और ना ही बुलाया गया। प्रत्याशी के नामांकन में भी उनको नहीं बुलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

बता दें कि गंगवार परिवार का चार बार से जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रेनू और सुरेश गंगवार भाजपा से कांग्रेस में आए थे। सुरेश गंगवार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

वहीं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति उत्तराखण्ड के सदस्य सचिव धनीलाल शाह ने पत्र जारी कर कहा कि पार्टी की नीतियों के खिलाफ किये जा रहे कृत्यों को पार्टी नेतृत्व ने गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा इसकी अपने स्तर से जांच की गई जो सत्य पायी गई। उनके द्वारा की गई इस प्रकार की गम्भीर अनुशानहीनता के चलते उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।