दो शातिर दोपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, 13 चोरी की स्कूटियां बरामद



दो शातिर दोपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, 13 चोरी की स्कूटियां बरामद
नई दिल्ली। दिल्ली की पश्चिमी जिला पुलिस की विकासपुरी थाना टीम ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह (उम्र 50वर्ष) और अमरीक सिंह उर्फ राजू उर्फ लकी (उम्र 50वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 चोरी की स्कूटियां बरामद की हैं।
पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि बीती 24 मार्च को थाना विकासपुरी क्षेत्र में स्कूटी चोरी की घटना सामने आई थी। जिसके बाद एक टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल की जांच की और खुफिया जानकारी के जरिए आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह और अमरीक सिंह के रूप में हुई।
वहीं मुखबिर की सूचना पर पता चला कि दोनों चोरी की स्कूटी पर तिलकनगर की ओर जा रहे हैं। तिलकनगर में छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया गया और उनकी निशानदेही पर 12 अन्य चोरी की स्कूटियां बरामद हुयीं। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से पश्चिमी जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 13 चोरी के मामले सुलझ गए हैं। बरामद 13 स्कूटियां इन मामलों से जुड़ी हुई हैं। पुलिस टीम में विकासपुरी, उत्तमनगर, हरिनगर, तिलक नगर, पटेलनगर, पश्चिम विहार पश्चिम, मोतीनगर और निहाल विहार थानों की एफआईआर शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी एक खास तरीके से चोरी करते थे। वे पहले चोरी की स्कूटी पर आते थे और फिर दूसरी स्कूटी चुरा लेते थे। चोरी की स्कूटियों का निजी इस्तेमाल करने के बाद ये पेट्रोल खत्म होने पर उन्हें छोड़ देते थे। इसके अलावा पेट्रोल और स्पेयर पार्ट्स भी निकालकर बेच देते थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें