नागर निकाय चुनाव, मतगणना प्रक्रिया के लिए 134 सुपरवाइजर और 404 सहायक को दिया प्रशिक्षण

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नागर निकाय चुनाव, मतगणना प्रक्रिया के लिए 134 सुपरवाइजर और 404 सहायक को दिया प्रशिक्षण

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

हल्द्वानी। नागर निकाय चुनाव मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निर्बाध रूप से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को मेडिकल कालेज सभागार में 134 मतगणना सुपरवाइजर एवं 404 मतगणना सहायक एवं मतगणना पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया जनपद में सभी निकायों के चुनाव में मतों की गणना हेतु तीन मतगणना केन्द्र बनाये गये है। नगर निगम हल्द्वानी, नगर पालिका कालाढूंगी एवं नगर पंचायत लालकुआं की मतगणना एमबी इन्टर कालेज और नगर पालिका नैनीताल, भवाली एवं भीमताल की मतगणना जीजीआईसी नैनीताल तथा नगर पालिका रामनगर की मतगणना राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय रामनगर में होगी। इस हेतु सभी निकायों में मतगणना हेतु 100 टेबिलें लगाई गयी हैं। जनपद में नगर निगम हल्द्वानी में मतगणना हेतु 56 टेबिल, नैनीताल में 14, भीमताल में 04, भवाली में 04, कालाढूंगी में 04, रामनगर में 14 एवं लालकुआं नगर पंचायत में 04 टेबिलें, जनपद में नागर निकाय निर्वाचन मतगणना हेतु कुल 100 टेबिलें लगायी गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एचबी चन्द्र ने कार्मिकों को मतगणना के दिन अध्यक्षों एवं सदस्यों के मत पत्रों को अलग-अलग करने तथा वैध और अवैध मतों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों का पूरा ध्यान रखें। साथ ही निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों और आरओ हैंडबुक का अध्ययन कर मतगणना को सुव्यस्थित और त्रुटिरहित ढंग से संपादित करना सुनिश्चित करें। मतगणना कक्ष में केवल अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना में उपस्थित रहेंगे। उन्होेंने बताया जैसे ही मतगणना पेटी खोली जायेगी, गणना पर्यवेक्षक मतपेटियों की पहचान करना सुनिश्चित कर जांच कर, मतपेटियों से सभी मतपत्र टेबल पर बाहर निकाल ली जाएं तथा गणना अभिकताओं को देखने का अवसर दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

प्रशिक्षण में समस्त एआरओ, मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक उपस्थित थे।