भीमताल में रोडवेज बस खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत की सूचना, कई घायल, राहत बचाव कार्य जारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

भीमताल में रोडवेज बस खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत की सूचना, कई घायल, राहत बचाव कार्य जारी

नैनीताल। नैनीताल जिले के भीमताल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां रोडवेज की बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हैं। राहत टीम मौके पर भेजी गई है। दुर्गम रास्ता होने के कारण टीम को पहुंचने में समय लगा। मौके पर पहुंचकर एसडीआरफ और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को खाई से निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की एक बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में 25 से अधिक लोग सवार थे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष बताए जा रहे हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

इधर रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं, क्योंकि खड़ी चढ़ाई और दुर्घटना स्थल की दुर्गम स्थितियों के कारण घायलों को लाने में कठिनाई हो रही है। प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी से भेजी हैं और बड़े पैमाने पर बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

वहीं एसपी सिटी नैनीताल डॉ0 जगदीश चन्द्र ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा है। प्रशासन ने इस हादसे के बाद अपनी टीम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है और घटनास्थल पर बचाव कार्य तेजी से जारी है।