हल्द्वानी में प्राधिकरण ने बाबा रामपाल के आश्रम को किया सील, फोर्स तैनात

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में प्राधिकरण ने बाबा रामपाल के आश्रम को किया सील, फोर्स तैनात

हल्द्वानी। हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट और प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के निर्देश पर बुधवार को कोतवाली क्षेत्र में स्थित बाबा रामपाल के आश्रम को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया गया।

इस कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव और प्राधिकरण की टीम ने डहरिया स्थित आश्रम में पहुंच कर आश्रम को सील कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि जिस भवन में आश्रम संचालित था, वह आवासीय नक्शे के तहत पास किया गया था, लेकिन वहां कई असेंबल किए गए कमरे बनाए गए थे, जो प्राधिकरण के भवन बायलॉज के खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि पहले भी आश्रम को नोटिस जारी किया गया था और यहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते थे, जिससे जनहानि का खतरा उत्पन्न हो सकता था। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर इसे सील करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों ने लाखों रुपए के जेवर उड़ाए, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

प्रशासन का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी निर्माण या गतिविधि के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

बता दें कि हिंदूवादी संगठनों द्वारा पूर्व में आश्रम के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।