नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का खेला, शातिर ठग निकली ये महिला

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का खेला, शातिर ठग निकली ये महिला

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पर एक युवक से 26 लाख 55 हजार रुपये हड़पने का आरोप है। इसके साथ ही उसने युवक को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र भी थमा दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर सरकार सख्त, अब तक 110 मदरसों को किया गया सील

मामला उस समय उजागर हुआ जब ऋषिकेश निवासी अमित कुमार ने नेहरू कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। अमित ने बताया कि महिला ने उसे सचिवालय में नौकरी दिलवाने का वादा करके उससे बड़ी रकम ली और बाद में उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  केस से नाम हटाने के मांगे थे 50 लाख, रिश्वत लेते पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। महिला जोगीवाला से गिरफ्तार की गई और यह भी सामने आया कि वह आयुर्वेदिक विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात थी। आरोपी महिला के खिलाफ अब तक नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के तीन अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  घर से परीक्षा देने निकला नौवीं का छात्र लापता, जंगल में जली हालत में मिली स्कूटी

वहीं नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।