नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का खेला, शातिर ठग निकली ये महिला

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का खेला, शातिर ठग निकली ये महिला

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पर एक युवक से 26 लाख 55 हजार रुपये हड़पने का आरोप है। इसके साथ ही उसने युवक को सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र भी थमा दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

मामला उस समय उजागर हुआ जब ऋषिकेश निवासी अमित कुमार ने नेहरू कॉलोनी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। अमित ने बताया कि महिला ने उसे सचिवालय में नौकरी दिलवाने का वादा करके उससे बड़ी रकम ली और बाद में उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी। महिला जोगीवाला से गिरफ्तार की गई और यह भी सामने आया कि वह आयुर्वेदिक विभाग में प्रधान सहायक के पद पर तैनात थी। आरोपी महिला के खिलाफ अब तक नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के तीन अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

वहीं नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।