एसएसपी ने कहा कानून सबके लिए बराबर, युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसएसपी ने कहा कानून सबके लिए बराबर, युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड

देहरादून। देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा युवक के साथ की गई मारपीट के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल सौरभ कुमार को सस्पेंड कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

घटना उस समय की बताई जा रही है जब सहसपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शाम के समय अपने निजी काम से सभावाला रोड पर गए थे। इस दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उनके हाथ, पैर, कमर और सिर में गंभीर चोटें आयीं जिसके बाद उन्हें सहसपुर प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया। वर्तमान में उनका इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल धूलकोट में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

वहीं दुर्घटना के बाद उसी क्षेत्र में मौजूद कांस्टेबल सौरभ कुमार और कुछ स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को सभावाला पुल पर पकड़ लिया। घटना के बाद गुस्से में आकर कांस्टेबल सौरभ कुमार द्वारा युवक के साथ मारपीट की गई जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल सौरभ कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया और मामले की पूरी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर को सौंप दी है। एसएसपी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। इस प्रकार की अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा