चाकूबाज शिक्षक ने किया छात्रा के भाई पर चाकू से हमला किया, 5वीं की छात्रा की पिटाई करने पर शिकायत लेकर स्कूल पहुंचा था शकील

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

चाकूबाज शिक्षक ने किया छात्रा के भाई पर चाकू से हमला किया, 5वीं की छात्रा की पिटाई करने पर शिकायत लेकर स्कूल पहुंचा था शकील

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र के टिकुरहुवां में एक सनसनीखेज घटना हुई है। जहां प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने 07 दिसंबर को होमवर्क न करने पर 5वीं क्लास की एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्रा का भाई जब मामले की शिकायत लेकर स्कूल पहुंचा तो आरोपी शिक्षक ने उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अजय शर्मा ने 07 दिसंबर को होमवर्क न करने पर 5वीं क्लास की एक नाबालिग मुस्लिम छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा जब घर पहुंची तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे और इस घटना के बारे में उसने परिजनों को बताया तो उसके माता-पिता भड़क गए। उसके भाई शकील ने स्कूल पहुंचकर अजय शर्मा से संपर्क किया और उनसे “विनम्रता से पेश आने” के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को बच्चों को थप्पड़ मारने की अनुमति नहीं है, भले ही वे गलती करें या कुछ निर्देशों का पालन करने से इनकार करें।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

शकील ने कहा, “आप यहां शिक्षक हैं और आपको बिना किसी कारण के छात्रों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए! आपको हमारे बच्चों को पीटने की अनुमति नहीं है, चाहे आप उन्हें पढ़ाएं या नहीं, आपको मुझसे संपर्क करना चाहिए!”

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

इस पर अजय ने पीड़ित छात्रा के भाई शकील के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे धमकाया। अजय शर्मा ने कहा कि “ऐसा मत सोचो कि मैं जवाब नहीं दे सकता”।

यह विवाद तब भड़क गया जब शिक्षक ने अपमानजनक शब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया। इसी दौरान शकील जब ग्रामीणों और कर्मचारियों के साथ इस घटना की आलोचना कर रहा था तभी टीचर अजय शर्मा ने धारदार चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया शकील ने भागकर खुद को बचाया। इस बीच उसके हाथ में चाकू लग गया और खून बहने लगा। स्कूल में यह सब होता देखकर अन्य बच्चे दहशत में आकर रोने लगे। इसके बाद वहां मौजूद टीचरों ने आरोपी टीचर अजय शर्मा से चाकू छीन लिया। बताया जा रहा है कि शकील ने आरोपी टीचर अजय शर्मा के खिलाफ सुबेहा थाने में शिकायत दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

वहीं पुलिस के मुताबिक प्रशासन ने उनसे एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीणों ने इससे इनकार कर दिया। वे कथित समझौते के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। अंत में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चाकूबाज टीचर अजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर अभिभावक अब आगे की कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं और वे अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं।