यहां चल रही थी देसी शराब की फैक्ट्री, एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

यहां चल रही थी देसी शराब की फैक्ट्री, एसटीएफ ने किया भंडाफोड़

काशीपुर। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में एक मकान में चल रही देसी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

शुक्रवार रात को सीओ एसटीएफ आर बी चमोला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक एम पी सिंह की टीम ने इस छापेमारी में 25 पेटी देसी शराब, शराब बनाने के उपकरण और उत्तराखंड सरकार के नकली होलोग्राम बरामद किए। यह शराब उधमसिंह नगर, नैनीताल तथा अल्मोड़ा जनपद में सप्लाई की जाती थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

काशीपुर निवासी आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ थाना आईटीआई में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें धारा 60, 60(2), 72 आबकारी अधिनियम और 274, 275, 336(1), 338, 340(1) बीएनएस शामिल हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।