दो डंपरों में हुई भिड़ंत के बाद लगी आग, एक डंपर चालक जिंदा जला

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

दो डंपरों में हुई भिड़ंत के बाद लगी आग, एक डंपर चालक जिंदा जला

काशीपुर। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में डंपर में आग लगने से चालक जिंदा जल गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा यातायात अवरूद्ध हो गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल वाहन ने आग बुझाई और यातायात सुचारू कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

नेशनल हाईवे 74 पर काशीपुर टोल टैक्स पार करने के बाद दो डंपरों की जोरदार भिड़ंत होने से दोनों डंपरों में आग लग गई। आग लगने के बाद एक डंपर में बैठा चालक आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

वहीं काशीपुर एसपी अभय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और यातायात सुचारू कराया। बताया जा रहा है नेशनल हाईवे 74 के कुछ हिस्से को वाहनों के आने-जाने के लिए वनवे कर दिया गया है।