लालकुआँ में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, मस्जिदों में नमाज अदा कर सभी ने देश की तरक्की, अमन, एकता और आपसी भाईचारे की मांगी दुआएं

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, मस्जिदों में नमाज अदा कर सभी ने देश की तरक्की, अमन, एकता और आपसी भाईचारे की मांगी दुआएं

लालकुआँ। लालकुआँ में ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें 👉  केस से नाम हटाने के मांगे थे 50 लाख, रिश्वत लेते पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

आज बृहस्पतिवार को प्रातः लालकुआँ की जामा मस्जिद और रोशन मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर देश की तरक्की, अमन, एकता और आपसी भाईचारे के साथ ही सभी ने सच्चाई की राह पर चलने की दुआएं मांगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल भी मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में रिश्तों का कत्ल, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

इधर ईद के मौके पर लालकुआँ की दोनों मस्जिदों पर पहुंच कर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।