लालकुआँ में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, मस्जिदों में नमाज अदा कर सभी ने देश की तरक्की, अमन, एकता और आपसी भाईचारे की मांगी दुआएं

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, मस्जिदों में नमाज अदा कर सभी ने देश की तरक्की, अमन, एकता और आपसी भाईचारे की मांगी दुआएं

लालकुआँ। लालकुआँ में ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने केदारनाथ उपचुनाव तथा महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत पर जताई खुशी, देवतुल्य जनता का जताया आभार

आज बृहस्पतिवार को प्रातः लालकुआँ की जामा मस्जिद और रोशन मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर देश की तरक्की, अमन, एकता और आपसी भाईचारे के साथ ही सभी ने सच्चाई की राह पर चलने की दुआएं मांगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल भी मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  यहां धड़ल्ले से अवैध खनन है जारी, जिम्मेदारों की अनदेखी पड़ रही नियम कानूनों पर भारी, देखिए विडिओ...

इधर ईद के मौके पर लालकुआँ की दोनों मस्जिदों पर पहुंच कर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।