महिला अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लालकुआं में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

महिला अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लालकुआं में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

लालकुआं। लालकुआं में कांग्रेस कार्यकताओं ने उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ तहसील कार्यालय में जमकर प्रर्दशन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन तहसील कार्यालय में सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मदरसा सील प्रकरण मामले में हाईकोर्ट ने दिया अहम आदेश

ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है, साथ ही कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं।उन्होंने अंकिता भंडारी, हत्याकांड, आईएसबीटी गैंगरेप के अलावा रूद्रपुर की महिला नर्स के साथ हुई घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की महिलाएं डर और भय के माहौल में जी रही हैं। अब तक राज्य के पर्वतीय क्षेत्र सुरक्षित माने जाते थे लेकिन वहां भी अब लगातार जघन्य वारदातें हो रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर की सूर्या रोशनी लिमिटेड में हाइड्रोजन सिलिंडर फटने से 01 की मौत 10 घायल, प्रशासनिक अधिकारियों ने जाना घायलों का हाल

इसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकालकर रेलवे स्टेशन चौराहे पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, हेमवती नदन दुर्गापाल, हरेन्द्र बोरा,बालम सिंह बिष्ट, कुंदन मेहता, कैलाश चन्द्र दुम्का, रविशंकर तिवारी, बालम सिंह बिष्ट, पुष्कर सिंह दानू व इमरान खान सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।