बड़ी खबर : लालकुआं निवासी युवक बहेड़ी में नकली सोना बेचने के आरोप में पुलिस हिरासत में, आरोपी ने लालकुआं के जाने-माने सुनार से खरीदा था सोना

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : लालकुआं निवासी युवक बहेड़ी में नकली सोना बेचने के आरोप में पुलिस हिरासत में, आरोपी ने लालकुआं के जाने-माने सुनार से खरीदा था सोना

बहेड़ी/लालकुआं। बहेड़ी सोना बेचने गए लालकुआं निवासी युवक को बहेड़ी के सुनार की शिकायत पर बहेड़ी पुलिस ने हिरासत लिया है। बहेड़ी कोतवाल के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  घर से परीक्षा देने निकला नौवीं का छात्र लापता, जंगल में जली हालत में मिली स्कूटी

जानकारी के मुताबिक लालकुआं निवासी एक युवक बहेड़ी जाकर वहां के सुनार को सोना बेच रहा था। लेकिन जांच में सोना नकली पाया गया। जिस पर सुनार ने सोना अपने पास रख लिया। युवक ने जब सुनार से अपना सोना वापस मांगा तो सुनार ने युवक को सोना देने से मना कर दिया। जिस पर युवक सुनार की शिकायत करने बहेड़ी कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और बहेड़ी सुनारों की शिकायत के बाद युवक को कोतवाली में बैठा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर सरकार सख्त, अब तक 110 मदरसों को किया गया सील

वहीं लालकुआं निवासी युवक ने बताया कि बहेड़ी के सुनारों के मुताबिक नकली बताया गया सोना उसने लालकुआं के एक जाने-माने सुनार से चंद महीने पहले खरीदा था। जिसका बिल पर्ची भी उसके पास मौजूद थी जिसे उसके द्वारा बहेड़ी पुलिस को दिखाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केस से नाम हटाने के मांगे थे 50 लाख, रिश्वत लेते पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

इधर बहेड़ी कोतवाल के मुताबिक नकली सोना बेचने जाने की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।