बड़ी खबर : लालकुआं निवासी युवक बहेड़ी में नकली सोना बेचने के आरोप में पुलिस हिरासत में, आरोपी ने लालकुआं के जाने-माने सुनार से खरीदा था सोना

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : लालकुआं निवासी युवक बहेड़ी में नकली सोना बेचने के आरोप में पुलिस हिरासत में, आरोपी ने लालकुआं के जाने-माने सुनार से खरीदा था सोना

बहेड़ी/लालकुआं। बहेड़ी सोना बेचने गए लालकुआं निवासी युवक को बहेड़ी के सुनार की शिकायत पर बहेड़ी पुलिस ने हिरासत लिया है। बहेड़ी कोतवाल के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

जानकारी के मुताबिक लालकुआं निवासी एक युवक बहेड़ी जाकर वहां के सुनार को सोना बेच रहा था। लेकिन जांच में सोना नकली पाया गया। जिस पर सुनार ने सोना अपने पास रख लिया। युवक ने जब सुनार से अपना सोना वापस मांगा तो सुनार ने युवक को सोना देने से मना कर दिया। जिस पर युवक सुनार की शिकायत करने बहेड़ी कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और बहेड़ी सुनारों की शिकायत के बाद युवक को कोतवाली में बैठा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

वहीं लालकुआं निवासी युवक ने बताया कि बहेड़ी के सुनारों के मुताबिक नकली बताया गया सोना उसने लालकुआं के एक जाने-माने सुनार से चंद महीने पहले खरीदा था। जिसका बिल पर्ची भी उसके पास मौजूद थी जिसे उसके द्वारा बहेड़ी पुलिस को दिखाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

इधर बहेड़ी कोतवाल के मुताबिक नकली सोना बेचने जाने की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।