बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ समय से पहले प्रतिनियुक्ति से लौट रहे हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार दीपम सेठ जनवरी 2025 में डीजीपी रैंक पर पदोन्नत होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में दीपम सेठ के अनुरोध पर उन्हें अपर महानिदेशक एसएसपी के पद से रिलीव किया गया है। इस खबर के बाद उत्तराखंड में स्थाई डीजीपी की ताजपोशी की चर्चा तेज हो गई हैं। वर्तमान में 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। पिछले अक्टूबर में यूपीएससी बोर्ड ने डीजीपी पद पर पदोन्नति के लिए सात नामों पर विचार किया था, लेकिन अभिनव कुमार का नाम उनके मूल कैडर उत्तर प्रदेश के कारण अस्वीकार कर दिया था। इससे नई कवायद शुरू हुई और अब दीपम सेठ की समय से पहले वापसी को अगला पुलिस महानिदेशक बनने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।