चैकपोस्ट में गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश, 300 करोड़ का राजस्व जमा कराने वाली कंपनी को दिया पूरी सुरक्षा का भरोसा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

चैकपोस्ट में गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश, 300 करोड़ का राजस्व जमा कराने वाली कंपनी को दिया पूरी सुरक्षा का भरोसा

रुद्रपुर। सरकार के खाते में खनन से 300 करोड़ रुपये जमा कराने वाली कंपनी मैसर्स कैलाश रिवर बैड मिनिरल्स एलएलपी के नाका/चैकपोस्टों पर लगातार हो रहे हमलों को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गंभीरता से लिया है। एसएसपी ने कंपनी के कर्मियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा खनन में लिप्त अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों तथा नाका/चैकपोस्ट पर गुंडागर्दी करने वालों पर गुंडा एक्ट/गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा निर्देशित नई खनन रायल्टी को तीन गुना करते हुए कंपनी मैसर्स कैलाश रिवर बैड मिनिरल्स एलएलपी ने 300 करोड़ का राजस्व जमा कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

इस बैठक में एसएसपी द्वारा कंपनी को निर्देशित किया गया की नाका/चैकपोस्ट में नियुक्त सभी कर्मियों का पुलिस सत्यापन कराए एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों को नियुक्त न करें, सभी कार्मिकों की सूची पूर्ण विवरण के साथ उपलब्ध कराएं तथा सभी कर्मियों का व्यवहार अच्छा हो व सभी को आईकार्ड कॉर्ड के साथ (वर्दी) यूनिफार्म में नियुक्त करें।

एसएसपी ने सभी पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के सभी चेकपोस्टों के सक्षम अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए तथा शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध त्वरित सख्त से सख्त कार्यवाई की जाय।सभी चेकपोस्ट पर आईपी सीसीटीवी कैमरा लगे हो, जो पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस कार्यालय से कनेक्ट रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

एसएसपी ने कहा खनन में लिप्त अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों जो चेकपोस्टों पर गुंडागर्दी या बलपूर्वक निकलने का प्रयास करते हैं। उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही और गुंडा एक्ट तथा गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी।