एसएसपी नैनीताल ने किए तीन कोतवालों के किए स्थानांतरण, दिनेश फर्त्याल को सौंपी लालकुआँ कोतवाल की जिम्मेदारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल ने किए तीन कोतवालों के किए स्थानांतरण, दिनेश फर्त्याल को सौंपी लालकुआँ कोतवाल की जिम्मेदारी

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमें में कई फेरबदल किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के चार इंस्पेक्टर और एक एसएसआई का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस लाइन में तैनात इंसपेक्टर दिनेश फर्त्याल को लालकुआँ कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है। जबकि लालकुआँ में तैनात कोतवाल डीआर वर्मा को भवाली कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। यहीं पर तैनात हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल और यहां पर तैनात धर्मवीर सिंह सोलंकी को चुनाव प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। जबकि रामनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई जोगा सिंह को ढेला चौकी की कमान सौंपी गई है।
वहीं आचार संहिता लागू होने से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने कई कोतवाली प्रभारियों को इधर से उधर किया है। जिसमें लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा को कोतवाली भीमताल का प्रभारी निरीक्षक बनाया है, जबकि नैनीताल जनपद में हाल ही में आए दिनेश फर्त्याल को लालकुआं कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। दोपहर बाद फर्त्याल ने लालकुआं कोतवाली आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।