मौत को गले लगा पिता ने बचाई बेटे की जान, परिवार में मचा कोहराम

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

मौत को गले लगा पिता ने बचाई बेटे की जान, परिवार में मचा कोहराम

रामनगर। यहां बेटे की जान बचाने के लिए एक पिता ने अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र के ग्राम ढिकुली के समीप स्थित कोसी नदी में सोमवार की शाम एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देघाट निवासी 45 वर्षीय से खीम सिंह अपने परिजनों के साथ ग्राम ढिकुली में अपने रिश्तेदारी में आया था। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर में खीम सिंह अपने परिजनों के साथ कोसी नदी में नहाने गए थे। इसी बीच उनका बेटा नहाते समय जैसे ही पानी में बहने लगा तो बेटे की चीख पुकार सुनकर खीम सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए कि पानी में कूद गए। इस दौरान बेटा तो बच गया लेकिन खीम सिंह पानी में डूब गए।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों ने लाखों रुपए के जेवर उड़ाए, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खीम सिंह ने बेटे को तो डूबने से बचा लिया लेकिन खुद पानी के गहरे बहाव में बह गए। इसके बाद मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाल ने बताया कि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे खीम सिंह का शव काफी देर बाद बरामद कर लिया। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।