एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का कड़ा संदेश, विवेचना में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक को किया निलंबित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का कड़ा संदेश, विवेचना में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक को किया निलंबित

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु लगातार निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बेलपड़ाव रेंज में मिला बाघ का शव, वन विभाग ने कहा आपसी संघर्ष में गई बाघ की जान

इसी क्रम में थाना भीमताल में पंजीकृत एक अभियोग में विवेचक रविन्द्र सिंह राणा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर आज दिनाँक- 06/02/2025 को एसएसपी नैनीताल द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राणा थाना भीमताल को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  गदेरे में नहाने के दौरान बहे पांच किशोर, दो की डूबने से मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही को कड़ा संदेश बताते हुए सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अभियोगों की विवेचना में एवं अपने कर्तव्य के प्रति भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने व पूरी तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें, अन्यथा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही हेतु तैयार रहें।