एसएसपी नैनीताल मीणा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति दोनों को मिली सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं रेंज ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दीं शुभकामनाएं

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल मीणा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति दोनों को मिली सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं रेंज ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दीं शुभकामनाएं

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा तथा कमांडेंट 31वीं वाहिनी प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिली है। आई0जी0 कुमाऊं डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

आज दिनांक 14 जनवरी 2025 को आईजी कुमायूं रेंज डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आईपीएस तथा श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी आईपीएस कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिलने पर उनके कंधे पर सितारे और कॉलर बैंड लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पदोन्नत हुए दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों ने लाखों रुपए के जेवर उड़ाए, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आईपीएस और कमाण्डेंट 31वीं वाहिनी पीएसी श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी आईपीएस का वर्ष 2012 में सिविल सेवा में चयन होने के उपरांत उत्तराखण्ड कैडर आवंटित हुआ तथा वर्तमान में दोनों अधिकारी उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा पूर्व में एएसपी देहरादून, एएसपी हरिद्वार, एसपी रूद्रप्रयाग, एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी आर हल्द्वानी, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी और एसपी विजिलेंस हल्द्वानी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

वर्तमान में नैनीताल जनपद की कमान सम्भालते हुए युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु लगातार नशे के तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रहे हैं।अपने सेवा काल के दौरान एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई हैं।