वरिष्ठ नेता रविशंकर तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ0 अस्मिता मिश्रा को दिया आशीर्वाद, कहा कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ नेता रविशंकर तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ0 अस्मिता मिश्रा को दिया आशीर्वाद, कहा कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी

लालकुआं। नगर पंचायत से कांग्रेस की प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता मिश्रा के नामांकन दाखिल करने के बाद उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भरपूर आशिर्वाद मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विवादास्पद बयान को लेकर हो रहा था विरोध

इसी क्रम में लालकुआं कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता रविशंकर तिवारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कांग्रेस ने डॉक्टर अस्मिता मिश्रा को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। डॉक्टर अस्मिता मिश्रा एक शिक्षित और सामाजिक महिला हैं और उनके ससुर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने लालकुआं के चेयरमैन पद पर रहते हुए नगर में तमाम विकास कार्य किए। इसीलिए क्षेत्र में उनको विकास पुरूष के रूप में जाना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर रेस्टोरेंट में आगजनी, कोतवाली प्रभारी पर गिरी गाज

उन्होंने कहा नगर की प्रबुद्ध जनता के आशिर्वाद से पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा की पुत्र वधू डॉक्टर अस्मिता मिश्रा को कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़ायेगी और कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जितेंगी।
कांग्रेस नेता रविशंकर तिवारी ने कहा कि लालकुआं में कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है और कांग्रेस एकतरफा चुनाव जीतने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विवादास्पद बयान को लेकर हो रहा था विरोध