घर से परीक्षा देने निकला नौवीं का छात्र लापता, जंगल में जली हालत में मिली स्कूटी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

घर से परीक्षा देने निकला नौवीं का छात्र लापता, जंगल में जली हालत में मिली स्कूटी

हल्द्वानी। जीतपुर नेगी क्षेत्र से नौंवी कक्षा के एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। गुरुवार को परीक्षा देने के लिए घर से निकला छात्र वापस नहीं लौटा, जबकि उसकी स्कूटी जंगल में जली हुई हालत में मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेव एंक्लेव निवासी योगेश मिश्रा का कक्षा 9 में पढ़ने वाला बेटा यर्थाथ मिश्रा गुरुवार सुबह परीक्षा देने के लिए निकला था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

रात करीब 11 बजे जीतपुर नेगी क्षेत्र में रामपुर रोड से बरेली मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के पास जंगल में एक स्कूटी जलती हुई देखी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी मालिक की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  दो कारों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत जबकि 6 गंभीर

कुछ देर बाद यर्थाथ के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और जली हुई स्कूटी की पहचान की। उन्होंने बताया कि यह स्कूटी उनके बेटे यर्थाथ के पास थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लापता छात्र की तलाश जारी है।