कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी व ड्रोन से नजर रखी जायेगी : रिधिम अग्रवाल, आईजी कुमाऊं

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

कैंचीधाम में यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी व ड्रोन से नजर रखी जायेगी : रिधिम अग्रवाल, आईजी कुमाऊं

भवाली। कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने आगामी पर्यटक सीजन के मद्देनजर कैंची धाम पहुंचकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यातायात नियंत्रण और पार्किंग समेत तमाम व्यवस्थाएं जांची।

इस मौके पर आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने अवगत कराया गया कि जनपद के प्रशासनिक विभागों व हित धारकों से समन्यव स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जायेगा। साथ ही यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी व ड्रोन से नजर रखी जायेगी और निगरानी हेतु कंट्रोल रुम में सिस्टम स्थापित किये जायेंगे। जिससे उच्चाधिकारी वहां के ट्रैफिक को मिनट टू मिनट मॉनिटर कर सकेंगे। इस अवसर पर कैंची धाम के प्रबन्धन अधिकारियों से वार्ता करके उनके विचार व सुझाव भी लिए गये।

यह भी पढ़ें 👉  चलते टैम्पो में महिला से दुष्कर्म, चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान आईजी रिधिम अग्रवाल को अधिकारियों ने कैंची धाम में यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था संचालन के साथ ही पार्किंग की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेहतर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारी अभी से तैयारी करें ताकि पीक सीजन में किसी भी प्रकार की समस्या पैदा न हो। उन्होंने पार्किंग, भीड़ नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं के संचालन के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इन सारी व्यवस्थाओं को कड़ाई से लागू किया जाए। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने इस दौरान कैंची धाम में बाबा के दर्शन भी किये।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में दुकान के कब्जे को लेकर पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक भवाली प्रमोद साह, निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट और प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।