लालकुआं : नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं। यहां युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं को ज्ञापन सौंपकर लालकुआं और बिंदुखत्ता क्षेत्र में तेजी से बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के भीतर अवैध नशे के कारोबार पर पूरी तरह से रोक नहीं लगी तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

लालकुआं और बिन्दुखत्ता क्षेत्र में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर आज लालकुआं नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता को एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि लालकुआं नगर और बिन्दुखत्ता के ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का धंधा निरतंर बढ़ रहा है जिससे युवाओं के नशे का आदी होने से उनके परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के बढ़ते अवैध कारोबार के कारण क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं। आए दिन क्षेत्र में चोरी, मारपीट तथा सड़क दुर्घटनाओं में वृध्दि हो रही है और स्थानीय पुलिस प्रशासन इस पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से क्षेत्र में पनप रहे नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में अवैध नशा कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहां पोस्टमार्टम के बाद भी जिंदा हुआ मृतक, चिता पर चलने लगी सांसें, कई डॉक्टर सस्पेंड

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, गोविन्द दानू, अमित बोरा, चन्दन बोरा सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।