किशोरी से दुष्कर्म के आरोप के बाद समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज



किशोरी से दुष्कर्म के आरोप के बाद समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नैनीताल। नैनीताल शहर में बुधवार देर रात उस समय बवाल हो गया जब एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में समुदाय विशेष के एक बुजुर्ग व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। यह खबर जैसे ही शहर में फैली तो हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले किशोरी को घरेलू कार्य के लिए बुलाया और फिर उसे बहला-फुसलाकर अपनी कार में ले जाकर दुष्कर्म किया और किशोरी को शहर की एक मुख्य सड़क पर उतार दिया गया। परिवार को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने बुधवार को मल्लीताल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
जैसे ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को इस मामले की जानकारी मिली तो वे कोतवाली पहुंच गए और आरोपी को पुलिस से बाहर निकालने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इसी बीच देखते ही देखते लोगों की भीड़ ने शहर की सड़कों पर उतरकर समुदाय विशेष की दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान कुछ दुकानदारों के साथ मारपीट भी की गई। माहौल बिगड़ने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
बताया जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इसके बावजूद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और देर रात तक कोतवाली के बाहर धरना और नारेबाजी जारी रही।
इस बीच यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी का पुत्र जो सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है। उसके प्रभाव के चलते पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। गुस्साई भीड़ द्वारा मेडिकल परीक्षण को उसी अस्पताल में कराए जाने का विरोध करते हुए दूसरे स्थान पर मेडिकल परीक्षण की मांग की गई।
वहीं एसपी (क्राइम) डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि किशोरी से दुष्कर्म का मामला आया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दी जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें