खटीमा तहसील में लोगों के सामने व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

खटीमा तहसील में लोगों के सामने व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

खटीमा। उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा तहसील परिसर में एक व्यक्ति ने ज्वलनशील प्रदार्थ छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने व्यक्ति को खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के मुताबिक व्यक्ति 60 फीसदी जल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों ने लाखों रुपए के जेवर उड़ाए, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

खटीमा तहसील परिसर में मंगलवार शाम लगभग 6 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब पारिवारिक जमीनी विवाद से पीड़ित एक व्यक्ति ने अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा ली। इस व्यक्ति की पहचान खटीमा दियूरी निवासी नारायण सिंह के रूप में हुई। घटना के दौरान मौजूद स्टांप वेंडर व अन्य लोगों ने तुरंत कंबल डालकर और मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  भोगेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा, पैसों के लेनदेन में दोस्तों ने ही कर दी हत्या

वहीं घटना की सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच आग की वजह से बुरी तरह झुलसे घायल नारायण सिंह को 108 एंबुलेंस से तत्काल नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंचाया। इस अप्रत्याशित घटना के बाद तहसील परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इधर सरकारी अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है। चिकित्सक के मुताबिक व्यक्ति लगभग 60 फीसदी जल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक नारायण सिंह अपने पिता की खरीदी 46 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर तहसील पहुंचा था। ऐसे में आखिर क्यों आवेश में आकर उसने खुद पर आग लगाकर आत्मघाती कदम उठाया, फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।