16 लाख के हीरे के जेवर चुराए, पुलिस ने ड्राइवर को धर दबोचा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

16 लाख के हीरे के जेवर चुराए, पुलिस ने ड्राइवर को धर दबोचा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक चोरी के मामले में ड्राइवर इंदुलुरी रंगा रेड्डी को गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने मालिक की कार से 16 लाख रुपये कीमत के हीरे के आभूषण और 1.3 लाख रुपये नकद चुराए थे। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक हीरे का हार और एक जोड़ी बाली एवं 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दो कारों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, एक व्यक्ति की मौत जबकि 6 गंभीर

दिल्ली की दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बीते सोमवार को ग्रेटर कैलाश थाने में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी लॉक कार से हीरे के आभूषण और 1.3 लाख रुपये नकद चोरी हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की और टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। शिकायतकर्ता से पूछताछ में पता चला कि उसका कार चालक इंदुलुरी रंगा रेड्डी गायब है और उसका फोन भी बंद है। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि चालक चोरी करने के बाद फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

डीसीपी ने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी का ठिकाना गोवा में ट्रेस किया। टीम ने गोवा पुलिस के सहयोग से आंध्र प्रदेश के कुडप्पा निवासी 43 वर्षीय इंदुलुरी रंगा रेड्डी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया और बताया कि उसने चार महीने तक रेकी की थी। चोरी के बाद वह गोवा भाग गया और बचे 80 हजार रुपये कैसीनो में उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 16 लाख रुपये के हीरे के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पूरे मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।