पंतनगर विश्वविद्यालय में छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पंतनगर विश्वविद्यालय में छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में अश्लील विडिओ मामले में शोध छात्रा ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं इस प्रकरण की विवेचना महिला दरोगा को सौंप दी गई है।

बीते दिनों देहरादून के एक विश्वविद्यालय की शोध छात्रा ने दून के गढ़ी कैंट थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसे पंतनगर थाने को ट्रांसफर किया गया था। शोध छात्रा ने बताया कि वह अपनी दो महिला साथी सहित पांच लोगों संग दो जनवरी को पंतनगर क्षेत्र में वैज्ञानिक कार्यों के लिए आई थी। उनके ठहरने की व्यवस्था पंतनगर विवि के अंतरराष्ट्रीय विश्राम गृह में थी। वह अपनी दो महिला साथियों के साथ कमरा नंबर 10 में ठहरी थी।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

तीन जनवरी की शाम कमरे के वॉशरूम की वेंटिलेशन विंडो से किसी व्यक्ति को मोबाइल से वीडियो बनाते देखा गया था। छानबीन की तो युवक की पहचान गेस्ट हाउस के पहले मंजिल पर रहने वाले आरोपी गुरुदत्त के रूप में हुई थी और उसके मोबाइल पर वॉशरूम में बनाए गए वीडियो के साथ कई आपित्तजनक, अश्लील वीडियो भी मिले थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

आरोपी ने अपनी हरकत स्वीकार कर माफी मांगना शुरू कर दिया था। मामले की जानकारी पता चलने पर पुलिसकर्मियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अतिथि गृह के प्रभारी डॉ. मोहन सिंह मौके पर पहुंचे। शोध छात्राओं के मुताबिक इन लोगों ने आरोपी को नाबालिग बताते हुए उसे माफ करने की सलाह दी थी। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि पुलिस, आरोपी के परिवार और डॉ. मोहन सिंह के दबाव में गुरुदत्त के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात लिखकर देनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

वहीं छात्राओं को डर था कि कहीं उनका वीडियो वायरल ना हो जाए जिसके चलते उन्होंने वापस देहरादून पहुंचकर थाना गड़ी कैंट में लिखित शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए मामले को पंतनगर थाने में ट्रांसफर कर दिया। अब पुलिस ने गुरुदत्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और एक महिला दरोगा को इसकी जांच सौंपी गई है।