जंगल में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

जंगल में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

हल्द्वानी। हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र के बरसाती नाले से लगभग आधा किलोमीटर दूर लकड़ी बीनने गए लोगों ने जंगल में नरकंकाल पड़ा हुआ देखा। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल कब्जे में लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा दिया है। पुलिस को मौके से टीशर्ट व कुछ अन्य सामान भी मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नरकंकाल लगभग दो माह पुराना हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  केस से नाम हटाने के मांगे थे 50 लाख, रिश्वत लेते पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

बताया जा रहा है कि दमुवाढूंगा वार्ड 37 और 36 के पीछे घना जंगल है और इस जंगल के बीच से कमेटिया बरसाती नाला गुजरता है। यहां रोजाना की तरह कुछ लोग जंगल से लकड़ियां लेने गए थे, तभी उनकी नजर नाले के अंदर नरकंकाल की खोपड़ी पर पड़ी। मौके पर नरकंकाल की हड्डियां और कपड़े भी बिखरे हुए पड़े थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों से नरकंकाल की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में क्षेत्र से किसी के गुमशुदा होने की जानकारी भी नहीं मिली है। पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है और नरकंकाल पर मिले कपड़ों से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर सरकार सख्त, अब तक 110 मदरसों को किया गया सील

वहीं काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने कहा कि नरकंकाल का डीएनए सैंपल भेजा जायेगा, ताकि पहचान में मदद मिल सके। रिपोर्ट आने से पहले हत्या या हादसे को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। आसपास के थानों और चौकियों से लोगों की गुमशुदगी के संबंध में जानकारी मांगी गई है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। कपड़े सील कर रख लिए गए हैं।