पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता, पांच लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस को चैकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता, पांच लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

रूद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में 01 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार किया है। वह ऑल्टो कार से चरस की तस्करी कर रहा था। बरामद चरस की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी ने पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपये के ईनाम की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के निर्देशन में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम मंगलवार को चैकिंग कर रही थी।
इस दौरान अभियुक्त अक्षय प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम मजूली पो0 पहाड़पानी जिला नैनीताल को 1.002 किलोग्राम अवैध चरस के मय अल्टो कार सं. UK 04 AG 5465 के गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा मुकदमा एफआईआर संख्या 70/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।