पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़, अवैध शराब और उपकरणों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़, अवैध शराब और उपकरणों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली शराब के अवैध धंधे में लिप्त दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में जहरीली शराब, नकली ब्रांड की बोतलें, ढक्कन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

पुलिस ने बरेली निवासी सचिन जायसवाल और सोनू कश्यप को रामपुर रोड पर बजवाल ट्रेडर्स के पास उस समय धर दबोचा, जब वे स्कूटी से नकली शराब और उसे बनाने का सामान लेकर जा रहे थे।
पकड़े गए दोनों नशा तस्करों के कब्जे से 40 लीटर जहरीली शराब, 20 लीटर शुद्ध स्प्रिट, रंग-रोगन के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल, 41 खाली मैकडॉवेल ब्रांड की बोतलें, 1746 नकली ढक्कन, एल्कोमीटर, चिमटी, फनल, छलनी, नीला ड्रम, प्लास्टिक की सुतली और अन्य उपकरण बरामद हुए। इसके अलावा, उत्तराखंड आबकारी विभाग के फर्जी स्टीकर और ढक्कन भी जब्त किए गए, जो तस्करों की गहरी साजिश का खुलासा करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रुपये के ईनाम से पुरूस्कृत किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर, उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल चन्दन नेगी एसओजी, कांस्टेबल सीपी संतोष बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल अरविन्द बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल युगल किशोर मिश्रा व कांस्टेबल मो0 अजहर कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।