पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 190 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को दबोचा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस ने एनकाउंटर के बाद 190 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को दबोचा

चम्पावत। पुलिस का प्रदेश को नशा और ड्रग्स मुक्त बनाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार देर रात चम्पावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की एक नशा तस्कर के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्कर ने पुलिस पर गोलीबारी शुरु कर दी, जिसके जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई। जिसमें गोली लगने से घायल हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

यह घटना देर रात करीब डेढ़ बजे हुई, जब एसओजी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह जगवाण की अगुवाई में पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली तस्कर के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में दुकान के कब्जे को लेकर पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या, हत्यारे फरार

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मंगत सिंह उर्फ मंगी निवासी नानकमत्ता, उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने तस्कर के पास से 190 ग्राम स्मैक और एक तमंचा बरामद किया है। प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड सैक्रेड स्कूल की बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन

प्रदेश भर में पुलिस नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। हाल के दिनों में पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।