लालकुआँ कोतवाली में मोहर्रम त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआँ कोतवाली में मोहर्रम त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट- ऐजाज हुसैन

लालकुआँ। लालकुआँ पुलिस द्वारा मोहर्रम के त्योहार को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल ने सभी धर्म के लोगों की बैठक बुलाकर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने हेतु अपील करते हुए आवश्यक सुझाव मांगे। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि लालकुआँ नगर क्षेत्र में सभी धर्म के लोग अपने-अपने त्यौहार भाईचारे के साथ शांतिपूवर्क मनाते हैं और आज तक कभी कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। हालांकि इस मौके पर विद्युत कटौती की बात कही गई जिस पर कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

वहीं ताजिए की ऊंचाई को लेकर कोतवाल ने कहा कि गौला रोड पर गुजर रही रेलवे की हाईटेंशन लाइन की दृष्टिगत रेलवे के अधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी। साथ ही उन्होंने ताजिया कमेटी के सदस्यों से निवेदन किया कि ताजिए की ऊंचाई आवश्यकता अनुसार ही रखें।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

इस मौके पर कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल ने सभी को मोहर्रम त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। इसके अलावा ताजियों को लेकर तय किए गए रूट में व्यवधान उत्पन्न ना हो इसलिए जरूरत के मुताबिक रूट डाइवर्जन भी किया जाएगा।