पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह ने मुख्य नगर आयुक्त का संभाला पदभार, बताई अपनी प्राथमिकता

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह ने मुख्य नगर आयुक्त का संभाला पदभार, बताई अपनी प्राथमिकता

हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त का आज सीनियर पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उत्तराखंड शासन ने कल देर रात उनको हल्द्वानी नगर निगम का मुख्य नगर आयुक्त नियुक्त किया है। ऐसे में आज उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त के पद को ग्रहण कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर रेलवे, स्थानीय निकाय, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की अहम बैठक, चिन्हीकरण का कार्य शुरू

पदभार ग्रहण करने के बाद ऋचा सिंह ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा नगर निगम में आने वाले जन सामान्य के काम को समय पर पूरा करना, नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य हैं, जो उनकी प्राथमिकता में शामिल है। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना इसके अतिरिक्त शहर की आधारभूत संरचनाओं को लेकर जो भी कार्य हो रहे हैं उसमें सहयोग प्रदान करना और कार्यों को गति प्रदान कर शीघ्रता से पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत को स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड में मिला पहला स्थान, केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

इसके अतिरिक्त दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा। जिसके लिए उनको बार-बार निगम ना आना पड़े और शीघ्रता से उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। इसकी अतिरिक्त समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में तुरंत कार्रवाई जन समस्याओं का तत्काल समाधान तथा माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के क्रम में सड़क को शीघ्रता से गड्ढा मुक्त करने के तीव्र प्रयास किए जायेंगे। इसकी अतिरिक्त बालिका सुरक्षा को लेकर स्कूलों में जागरूकता अभियान ऋचा सिंह के द्वारा लगातार जारी रहेगा।