किच्छा में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन की दर्दनाक मौत, कई घायल



किच्छा में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन की दर्दनाक मौत, कई घायल

किच्छा। किच्छा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, आएदिन सड़क हादसों में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, वहीं कई लोग घायल हो चुके हैं। आज यहां दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।
किच्छा शहर के व्यस्ततम दरऊ चौराहे पर एक डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार पति, पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त मोहन सिंह बिष्ट पुत्र स्व. किशन सिंह बिष्ट और उमा बिष्ट पत्नी मोहन सिंह बिष्ट निवासी शांतिपुरी नंबर तीन थाना पंतनगर के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी घटना शंकर फार्म के पास हुई, जहां अम्बा प्रसाद निवासी बहेड़ी अपने भाई गिरीश चंद्र के साथ पिपलिया स्थित राइस मिल में जा रहे थे। वहीं सड़क के दूसरी तरफ ई-रिक्शा पर नन्हे शाह निवासी बखपुर सहित तीन सवारी किच्छा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित छोटा हाथी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे बाइक व ई-रिक्शा सवार घायल हो गए। पुलभट्टा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत अम्बा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल का इलाज जारी है।
इधर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल जाना। इस दौरान विधायक बेहड़ ने आएदिन हो रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए कहा कि किच्छा क्षेत्र एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें