तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने काटा हंगामा

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने काटा हंगामा

शक्तिगढ़। उधमसिंह नगर के शक्तिगढ़ क्षेत्र में खनन सामग्री से लदे तेज रफ्तार डंपर ने एक युवक की जान ले ली। इस सड़क हादसे में टैगोर नगर निवासी सागर मंडल की रविवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों में गुस्से का माहौल है। घटना शक्तिफार्म क्षेत्र की है, जहां अवैध खनन से जुड़े डंपरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिधिम अग्रवाल का कड़ा निर्देश, लापरवाही बरती तो नपेंगे एसओ और विवेचक

प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर मंडल सड़क पार कर रहा था, तभी खनन सामग्री से लदे एक तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय हेमवती नन्दन बहुगुणा की जयंती पर नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दूध उत्पादकों को किया सम्मानित

वहीं नगर पंचायत शक्तिगढ़ के अध्यक्ष सुमित मंडल भी खुद धरने पर बैठ गए। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे हुए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर क्षेत्र में अवैध खनन नहीं रुका तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि नगर पंचायत शक्तिगढ़ क्षेत्र में अंधाधुंध खनन के चलते आएदिन होने वाले सड़क हादसों में सड़कें खून से लाल हो रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही है। जिससे क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्याप्त है।