होली के दिन बड़ा सड़क हादसा, पुलिस कर्मियों सहित 03 की दर्दनाक मौत



होली के दिन बड़ा सड़क हादसा, पुलिस कर्मियों सहित 03 की दर्दनाक मौत

चंडीगढ़ में होली के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां चंडीगढ़ में जीरकपुर बॉर्डर पर होली के लिए शुक्रवार सुबह लगाए गए नाके पर एक तेज रफ्तार कार ने दो पुलिस कर्मियों और एक अन्य व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों में कॉन्स्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सेक्टर 31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक चंडीगढ़-जीरकपुर नाके पर कॉन्स्टेबल सुखदर्शन और वॉलंटियर राजेश ने चेकिंग के लिए बलेनो गाड़ी रोकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार पोलो कार आई। उसने बलेनो गाड़ी और नाके पर खड़े पुलिसवालों को टक्कर मार दी। इस दौरान कार ड्राइवर भी पुलिस के साथ खड़ा था, टक्कर लगने से तीनों लोग कार की चपेट में आ गए। पुलिस ने सुरक्षा के लिए नाके पर कंटीले तार लगाए हुए थे। तीनों उछलकर तारों में फंस गए और उनके शरीर के टुकड़े हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
वहीं हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर अपनी कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले शुरू किए। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा के रहने वाले गोविंद के रूप में हुई है। बताया गया है कि जब कार चालक ने तीनों को कुचला तो वह नशे में था। पुलिस ने चालक का मेडिकल भी करवाया है।
इस हादसे का शिकार हुए कॉन्स्टेबल सुखदर्शन की पत्नी रेनू भी चंडीगढ़ पुलिस में है और सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। मृतक होमगार्ड राजेश पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे। वह सेक्टर-31 में ही रहते थे। जबकि मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान समर्थ दुआ के रूप में हुई है, जो पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में रहता था और नेशनल मोबाइल कंपनी में काम करता था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें